भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन - किसे, कब और कहाँ मिलेगी? जानिए कीमत | Know about Bharat Biotech's Nasal Vaccine - when & where can get ?

Bharat Biotech Nasal Vaccine: चीन में कोरोना एक बार फिर अपने चरम सीमा पर है ऐसे में भारत में भी कोरोना ने दस्तक दी है। इससे पहले ही सरकार ने हाल ही में नाक से दी जाने वाली नेजल वैक्सीन iNCOVACC® को लोगों को देने के लिए मंजूरी दी गई है। यह नेजल वैक्सीन कोविन ऐप के जरिए उपलब्धबद्धब्ध कराई जा रही है। 


Nasal Vaccine Booster Dose Price


नेजल वैक्सीन की कीमत | iNCOVACC Nasal Vaccine Price


सरकार की ओर से इसके दाम निजी अस्पतालों में 800 रुपये और सरकारी अस्पतालों में 325 रुपए में प्रति डोज निश्चित किए गए है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों में जनवरी 2023 के आखिरी सप्ताह में लोगों को यह वैक्सीन अस्पतालों से दी जा सकती है।


इस वैक्सीन को बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने बताया कि भारत की यह पहली नेजल वैक्सीन (नाक द्वारा दी जाने वाली वैक्सीन) होगी जिसे बूस्टर डोज के तौर पर लिया जा सकेगा। इस वेक्सीन के देश के 14 जगहों पर 3000 से ज्यादा लोगों पर  इसका ट्रायल किया जा चुका हैं।


दिसंबर 2022 के शुरुआत में भारत बायोटेक के नेजल वैक्सीन (Bharat Biotech Nasal Vaccine iNCOVACC) को मार्केट में लाने की अनुमति सरकार द्वारा मिली थी। इस वैक्सीन को इस तरह से डिजाइन किया गया है जिससे कम खर्चे में आम लोगों तक पहुंच सके।


यह वैक्सीन हेटरोलोगस यानि ऐसे किसी भी व्यक्ति को दी जा सकती है जिसने कोविशील्ड या फिर कोवैक्सीन की दोनों डोज ले रखी है. यह नाक से दी जानी वाली इन्नोवैक वैक्सीन दोनों ही तरह के लोगों पर कारगर होगी. यह बूस्टर डोज की तरह दी जा सकती है. गरीब और विकासशील देशों के लिए यह एक बेहतर विकल्प माना जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने