अमरावती में फिर एक बार बेखौफ हुये चोर; एक ही रात में 12 दुकानों के शटर तोड़े, लाखों का माल उडाया

अमरावती: अमरावती में चोरों द्वारा एटीएम से 41 लाख रुपये से ज्यादा की चोरी करने का मामला अभी ठंडा नही हुआ कि हफ्ते भर के अंदर दूसरी चोरी की घटना ने पुलिस के आमने नया चैलेंज रख दिया। इस बार चोरी की घटना बिज़ीलैंड मार्केट में हुई है।

Theft at Amravati, Theft in Busyland Market Amravati
चोरी का प्रतीकात्मक चित्रण

विदर्भ के सबसे बड़ा कपड़ा मार्केट के रूप में पहचाने जाने वाले बिजीलैंड मार्किट में चोरों की टोली ने 12 दूकानों के शटर तोड़कर लाखों का माल चुरा लिया। घटना शनिवार देर रात 2 से 4 बजे के दौरान हुई। सीसीटीवी कैमरे में चार चोर कैद हुए है। नांदगांवपेठ पुलिस ने बिजीलैंड पहुंचकर श्वान पथक के साथ जांच शुरू कर दी है।

नांदगांव पेठ पुलिस को रविवार की सुबह एक दूकान में चोरी होने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया। बाकी दूकानदारों ने अपने दूकान खोले तो 12 दुकानों में चोरी होने की बात सामने आई। सभी दूकानों से लाखों का माल चोरी जाने की जानकारी सामने आई है।

जिन दुकानों में चोरी हुई इनमे साया फैशन, राजतिलक, प्रीतम फैशन, हार्दिक एन एस, साईकृष्ण एप्ररल, महाराजा फैशन, ज्योति पाइप्स, व्येंकटेश बैग्स, श्याम पारवा, साहेब कोट सूट और बिजीलैंड कार्यालय का समावेश है। 

पुलिस ने बताया कि यह घटना देर रात 2 से 4 बजे के दौरान घटित हुई जिसमें चार आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। जो लोहे की रॉड से शटर को उखाड़ कर भीतर प्रवेश करते नजर आ रहे हैं। यह सभी युवक  लगभग 20 से 30 आयु समूह के दिखाई दे रहे हैं।

बिजीलैंड को इसके पूर्व भी चोरों ने निशाना बनाया है। इसके बावजूद भी यहा तैनात सुरक्षा रक्षक लापरवाही बरत रहे हैं। 12 दूकानों के शटर टूटने के बावजूद  सुरक्षा रक्षक चोरी की वारदात से अनजान रहे।

बिजीलैंड मार्केट में अभी तक दो से तीन बार चोरी होने के बावजूद पुलिस किसी भी मामले में चोरों को नहीं पकड़ पाई है। यह लुटेरे दूसरे राज्यों से आकर चोरी को अंजाम देकर फरार होते है ऐसा कयास लगाया जा रहा है। जिससे व्यापारियों और दुकान मालकों में गुस्सा नजर आया। 

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने