2025 में महाराष्ट्र बोर्ड की वेबसाइट से माइग्रेशन प्रमाणपत्र बनवाने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस और ऑर्डर/डाउनलोड करें
क्या आपने महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashtra State Board of Secondary & Higher Secondary Education) से HSC या SSC की परीक्षा पास कर ली है और अब आपको आगे की पढ़ाई के लिए माइग्रेशन सर्टिफिकेट की ज़रूरत है? अगर हाँ, तो यह जानकारी आपके लिए है।
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडळ (MSBSHSE), पुणे द्वारा स्थानांतर (Migration) प्रमाणपत्र उन छात्रों के लिए ज़रूरी है जो किसी अन्य राज्य या बोर्ड में आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं। यदि विद्यार्थी 10 वी की पढ़ाई के बाद आगे की शिक्षा के लिए दूसरे जिले या राज्य में पढ़ाई के लिए जाते है तो 10 वी क्लास की परीक्षा यानी SSC के बाद migration Certificate बनवा सकते है. ऐसा ही अगर 12 वी के परीक्षा के बाद होता है तो 12 वी यानी HSC के बाद HSC Migration Certificate बनवा सकते है.
![]() |
| Maharashtra State Board Migration Certificate 2025 Apply Online |
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ने स्टूडेंट्स के लिए 2025 में माईग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन और डाउनलोड की प्रक्रिया को सरल बना दिया है, और इस गाइड में हम आपको आवश्यक दस्तावेज, शुल्क और पूरी स्टेप-बाय-स्टेप जानकारी देंगे जिससे आप आसानी से माइग्रेशन सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकें।
माइग्रेशन सर्टिफिकेट क्या होता है और इसकी ज़रूरत कब पड़ती है?
माइग्रेशन सर्टिफिकेट एक ऐसा दस्तावेज़ है जो यह प्रमाणित करता है कि आपने किसी विशेष बोर्ड (जैसे महाराष्ट्र बोर्ड) से अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है। जब आप अपनी पढ़ाई के लिए किसी दूसरे जिले या युनिव्हर्सिटी में, दुसरे राज्य या दुसरे देश की यूनिवर्सिटी या कॉलेज में एडमिशन लेते हैं, तो माईग्रेशन सर्टिफिकेट की ज़रूरत पड़ती है। यह एक तरह से आपके शैक्षणिक रिकॉर्ड का आधिकारिक प्रमाण होता है।
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड मायग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए 2025 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
नीचे दी गई प्रक्रिया को ध्यान से फॉलो करें:
स्टेप 1: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
सबसे पहले, आपको महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड की माइग्रेशन सर्टिफिकेट से जुड़ी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आप इस लिंक पर क्लिक करके सीधे उस पेज पर पहुँच सकते हैं:
• यहाँ आपको Apply For → स्थलांतर प्रमाणपत्र / Migration Certificate” का विकल्प दिखेगा.
स्टेप 2: अब यहां पर आपको आपका Divisional Board यानी विभागीय मंडळ चुनने का ऑप्शन दिखाई देगा.
ड्रॉपडाउन में उपलब्ध विकल्पों में से अपना Divisional Board चुनें जैसे: Pune, Nagpur, Mumbai, Amravati, Kolhapur आदि।
स्टेप 3: आवेदन फॉर्म भरें
सूचना : नीचे दी गई हर एक जानकारी वेबसाइट की फॉर्म में भरना जरूरी है.
एक बार बोर्ड चुनने के बाद, व्यक्तिगत जानकारी भरने का फॉर्म खुलेगा, जिसमें आवश्यक जानकारी शामिल हैं:
* उपनाम /Surname
* नाम / Name
* पिता/ पति का नाम / Father's or Husband's Name
* मां का नाम/ Mother's name
* पत्रव्यवहार का पूर्ण पता / Postal address (Capital Letters) - आधार कार्ड पर दिया हुआ पता देना अच्छा रहेगा.
* मोबाइल नंबर 1
* मोबाइल नंबर 2
यहां पर दोनो मोबाइल नंबर देना जरूरी हैं.
* ईमेल आईडी/Email ID - अगर आप माइग्रेशन सर्टिफिकेट ईमेल आईडी पर बुलाना चाहते है तो इसे ध्यान से दोबारा चेक करे की कही स्पेलिंग मिस्टेक तो नहीं हुआ है.
* सीट नंबर / Seat Number - अगर आप 10 वी क्लास के बाद माइग्रेशन सर्टिफिकेट निकाल रहे है तो 10 वी के बोर्ड परीक्षा का सीट नंबर डाले अन्यथा 12 वी का डाले.
* परीक्षा/ Exam (क्लास 10 /12)
* परीक्षा का साल / Exam Year
* मार्क्स /marks (मार्कशीट पर उपलब्ध)
* Percentage (मार्कशीट पर उपलब्ध)
* परीक्षा केंद्र क्रमांक / Center Number
* केंद्र का नाम / Centre Name
* स्कूल या जूनियर कॉलेज का नाम / SCH or College Name
* स्कूल या जूनियर कॉलेज छोड़ने का प्रमाणपत्र / School or Junior College Leaving Certificate (TC) की प्रिंसिपल द्वारा अटेस्टेड फोटो कॉपी.
* मार्कशीट की फोटोकॉपी प्रिंसिपल द्वारा अटेस्टेड
सूचना : दोनो अटेस्टेड फोटोकॉपी को स्कैन करके इमेज के रूप में सेव करके रखे.
* अब जहा पूछा गया है उस स्थान पर क्लिक करके फोटोकॉपी अपलोड करें.
• इसके बाद माइग्रेशन /स्थानांतर प्रमाणपत्र के बारे में आखरी 2 सवाल पूछे गए है -
* माइग्रेशन /स्थानांतर प्रमाणपत्र कैसे चाहिए / How do you want to get Migration Certificate
इसमें 4 ऑप्शन दिए जाते है, जैसे की;
- ईमेल
- बाय हैंड
- स्पीड पोस्ट, या
- खुद बोर्ड ऑफिस जाकर प्रमाणपत्र लेना.
उपर दिए गए 4 ऑप्शन में से एक चुने जो आपको सही लगे.
* इसके बाद आखरी सवाल है कि आप माइग्रेशन /स्थानांतर प्रमाणपत्र पहली बार ले रहे है या दूसरी बार.
- यदि आप पहली बार अप्लाई कर रहे है तो "पहिली प्रत" सेलेक्ट करें
- यदि आप दूसरी बार अप्लाई कर रहे है तो "दूसरी प्रत" सेलेक्ट करें
स्टेप 3: इसके बाद आप इस फॉर्म के नीचे दी गई SUBMIT बटन पर क्लिक कर दे.
स्टेप 4: एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद आपके द्वारा प्रमाणपत्र किस तरह से मिलना सेलेक्ट किया है उसके आधार पर आपको एप्लीकेशन फीस भरनी होगी. यदि आप स्पीड पोस्ट सेलेक्ट करते है तो इसके लिए ₹ 151 + चार्जेस + GST मिलाकर कुल ₹ 154/- का भुगतान करना होगा. यह पेमेंट आप UPI से कर सकते हैं.
पेमेंट पूरा करके अपना एप्लीकेशन पूर्ण कर ले, इसके बाद आप रिसिप्ट डाउनलोड कर सकते है.
आपका एप्लीकेशन प्रोसेस होने में और माइग्रेशन सर्टिफिकेट तैयार होने में 7 से 10 दिन का समय लगेगा.
माइग्रेशन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें / How to Download Migration Certificate
- अप्लाई करने के 7 से 10 दिन बाद -
- Migration Certificate Download करने के लिए आपको इस लिंक पर जाकर आवश्यक जानकारी भरनी होगी.
![]() |
| Migration Certificate Status Check Screen |
- यहां पर पहले आपका सीट नंबर, फिर मदर नेम डाले और SUBMIT करे.
- जब आपका सर्टिफिकेट तैयार हो जाएगा, इसे डाउनलोड करने का लिंक आपको दिखने लगेगा. उसपर क्लिक करके आप Migration Certificate Download कर सकते हैं.
- स्पीड पोस्ट से ऑर्डर किया हुआ माइग्रेशन सर्टिफिकेट आपको हार्ड कॉपी में आपके दिए हुए पते पर 5 दिनों के अंदर मिल जाएगा.

