किसानों के खाते में आ रहे है 2000 रु., आप भी चेक कीजिये; पूरी जानकारी यहा पढें👇 | PM KISAN Scheme 2022 Installment Status check

इस लेख में आप जानेंगे कि PM-KISAN योजना की 2000 रुपये की 14वीं किस्त (PM- KISAN Scheme 10th Installment) कब जारी होने वाली है और किसानों के खाते में कब तक जमा होनी वाली है। साथ ही आप जानेंगे कि प्रधानमंत्री किसान योजना की लिस्ट में आप अपना नाम, कितनी किश्ते आपको प्राप्त हुई है।

यदि आपने या आपके रिश्तेदारों ने अभी तक PM- KISAN Scheme में अपना नाम दर्ज नही करवाया है तो चिंता की कोई बात नही, हम आपको यहा step-by-step मार्गदर्शन करेंगे कि कैसे आप अपने मोबाइल से घर बैठे 5 मिनट में पीएम किसान योजना (PM- KISAN Scheme) में नाम रजिस्टर कर सकते है और अपने खाते में सालाना 6000 रुपये पा सकते है।


योजना का नाम : प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना (PM- KISAN)

योजना की शुरुआत : 1 फरवरी 2019 से

पात्र लाभार्थी : 2 हेक्टर (5 एकड़) या उससे कम खेती वाले किसान

लाभ : सालाना 6,000/- रुपये

योजना का प्रारूप : केंद्र सरकार की योजना

किश्त : 2000/- रुपये हर चार महीने में

कुल जारी किश्ते : 14


भारत सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 14वीं किस्त इस साल 27 जुलै 2023 को जारी की गई है। ईससे पहले 13 किस्तों में लाभार्थियों को उनके खाते में 2000/- प्रति किश्त प्राप्त हुए है। पीएम किसान योजना की 14वी किस्त से करीब 9.5 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे। 14वी क़िस्त के साथ देश भर के किसानों के खातों में करीब 19,000 करोड़ रुपये से अधिक ट्रांसफर किए गए। यह किसी भी सरकारी योजना के तहत एक दिन में भुगतान की गई अब तक की सबसे अधिक राशि है। तो जो लाभार्थी पीएम किसान 14वीं किस्त स्थिति 2023 की जांच करना चाहता है उसे आज सभी जानकारी यहा प्राप्त होगी।

पीएम किसान योजना 14 वी क़िस्त का स्टेटस चेक 2023

PM- KiSAN Samman Yojana 2023 Installment Status Check – किसान योजना की 14वीं किस्त कैसे चेक करें?

अगर आप PM Kisan Status 2023 की 14वीं किस्त की तारीख चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा। PM Kisan किस्त (Kist) को ऊपर दी गई वेबसाइट पर आसानी से चेक किया जा सकता है।  लाभार्थियों की मदद करने के लिए, हमने पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त की स्थिति की जांच करने के लिए यहा स्टेप-बाय-स्टेप जानकारी पढ़े।

● सबसे पहले आप नीचे 👇 दी गई लिंक पर जाए | PM Kisan Beneficiary Status 👇


● यहा आपको 3 विकल्प दिखाई देंगे जिसका इस्तेमाल कर आप जान सकते है कि आपको कितनी किश्ते मिली है और कौनसी तारीख पर।

PM Kisan Yojana 2022 kist, PM Kisan 2023 July Installment, PM kisan 14th Installment
PM Kisan Portal Beneficiary check

1. यदि आप आधार कार्ड नम्बर से चेक करना चाहते है तो Adhar Number पर क्लिक करे, इसके बाद अपना  12 अंकों का आधार नम्बर डाले और आखिर में Get Data बटन पर क्लिक करें।

● क्लिक करते ही आपके सामने आधार नम्बर से संबंधित किसान का नाम, बैंक खाता नंबर, ब्रांच का नाम, किश्त की रकम और किश्त जारी करने की तारीख दिखाई देगी। यदि कोई गड़बड़ी है तो वह जानकारी भी यहां बताई जाएगी।

2. यदि आपको 'बैंक खाता नंबर' डालकर PM Kisan 10th Installment Status Check करना है तो ऊपर दी गई प्रक्रिया अपनाकर खाता नम्बर डालकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

3. यही जानकारी आप 'मोबाइल नंबर' विकल्प पर क्लिक करके मोबाइल नम्बर डालकर भी प्राप्त कर सकते है।

पीएम किसान योजना में अपना नाम कैसे दर्ज करें? | How to register for PM Kisan Samman Nidhi Scheme?

अगर आपने अभी तक किसान सम्मान निधि योजना के लिए अपना नाम रजिस्टर नहीं किया है तो आप घर बैठे अपने मोबाइल पर कुछ मिनटों में यह काम कर सकते हो।

● इसके लिए आपको PM-KISAN Scheme की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/NewHome3.aspx पर जाना होगा। 

● इसके बाद इस पेज पर आप देखेंगे 'Farmers Corner' नाम का विकल्प

● इसके नीचे 'New Farmer Registration' विकल्प पर क्लिक करें

किसान योजना 2022 क़िस्त


● अगले पेज पर आप देखेंगे कि आपको भाषा चुनने का भी विकल्प दिया जाएगा। यदि आप अपनी भाषा मे यह वेबसाइट देखना चाहते है तो 'Select Language' विकल्प से अपनी पसंदीदा भाषा चुने अन्यथा पहले की इंग्लिश भाषा के साथ आगे बढ़े।

● यदि आप ग्रामीण इलाके में रहते है तो 🔘 Rural Farmer Registration विकल्प चुने; यदि आप शहरी इलाके में खेती वाले किसान है तो 🔘 Urban Farmer Registration विकल्प चुने।

● इसके बाद किसान अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर प्रविष्ट करें
● इसके नीचे दी गई लिस्ट में से अपना राज्य चुने
● फिर कैप्चा में दिए गए शब्द प्रविष्ट करें।

सबसे आखिर में 'Send OTP' बटन पर क्लिक करें, अब आपको एक OTP प्राप्त होगा जिसे वेबसाइट पर डालकर आपका मोबाइल नंबर और आधार नंबर वेरीफाई किया जाएगा।

● इसके बाद आपको अपने जिले, तहसील, ब्लॉक और गांव का चयन करना होगा।

● अगले पेज पर आपको खेती और बैंक खाते से संबंधित जानकारी पूछी जाएगी, जिसे सही तरह से भरकर आप अपना रेजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते है।

● कुछ दिनों बाद आप फिरसे अपना आधार नंबर इस्तेमाल कर अपना रेजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक कर सकते है। यदि कोई समस्या रहती है तो आपको वेबसाइट पर दिखाया जाएगा। 
यदि आप इस योजना के लिए पात्र ठहरते है तो आपको किसान सम्मान निधि योजना 2023 की अगली क़िस्त खाते में मिल जाएगी।
 
••••••••••••

PM Kisan 14th Installment 2023 Status

पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है?

मोदी सरकार ने 1 फरवरी को पेश बजट के मसौदे में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की घोषणा की थी। केंद्र प्रायोजित कार्यक्रम के तहत देश के करीब 12 करोड़ छोटे और सीमांत किसानों को चार महीने की तीन किस्तों में सालाना 6,000 रुपये दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ 2 हेक्टेयर या 5 एकड़ कृषि भूमि वाले किसानों को दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2019 से पहले किसानों के खातों में सहायता राशि की पहली किस्त जारी की थी। 

पीएम किसान लाभार्थी स्थिति 2023 सूची

पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू करने का श्रेय हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को जाता है। यह देश के किसानों की अब तक की सबसे बड़ी योजना है।  किसानों की आय दोगुनी करने के लिए यह योजना शुरू की गई थी। इस समय कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है जिससे लोग काफी परेशान हैं। ऐसे में हमारे देश में यह लॉकडाउन गरीबी के एक बड़े संकट के रूप में सामने आया हैं। ऐसे में सरकार की ओर से चलाई जा रही आर्थिक सहायता योजना किसानों और गरीबों को काफी राहत दे रही है। 

पीएम किसान योजना की क़िस्त स्थिति (PM Kisan Scheme 10th installment status check) आपको इस बात से अवगत कराता है कि आपकी 2000 रुपये की किस्त आपके खाते में ट्रांसफर हुई है या नहीं, यदि ट्रांसफर हुई है तो किस तारीख को आपके बैंक खाते में पैसे जमा हुए है यह भी आप Status Check करके जान सकते है। इससे आपको आवेदन का स्टेटस भी पता चल जाता है और अगर आपकी किस्त क्रेडिट नहीं हो रही है तो स्टेटस में ही एरर चेक किया जा सकता है। PMKSY की 10वीं किस्त जारी की गई और राशि को लाभार्थियों के खाते में अनुसूची के अनुसार जोड़ा गया।  

पीएम किसान योजना 2023 से किसे फायदा होगा?

PMKSNY का सीधा फायदा 12 करोड़ किसानों को होगा। संबंधित राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के भूमि अभिलेखों के अनुसार जो किसान कृषि योग्य 2 हेक्टेयर तक भूमि का मालिक है उन किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा और यह राशि तीन समान किश्तों में सीधे किसानों के खातों में जमा की जाएगी, 2,000 रुपये प्रत्येक।

पीएम किसान योजना का उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों की आय बढ़ाना है। साथ ही किसानों को अच्छी पैदावार बढ़ाने के लिए सहायता देनी होगी। जिससे किसान उचित फसल, स्वास्थ्य और उचित उपज उगाने के लिए वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करेंगे। यह योजना छोटे और सीमांत किसानों को ऐसे खर्चों को पूरा करने के लिए साहूकारों के चंगुल में पड़ने से बचाने में मदद करेगी और खेत की गतिविधियों में उनकी निरंतरता में मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने फरवरी 2019 में किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) शुरू की है। इस योजना के तहत, किसानों को वित्तीय सहायता के रूप में सालाना 6,000 रुपये मिलेंगे। केंद्र सरकार की ओर से हर साल सभी पात्र किसानों को यह राशि प्रदान की जाएगी। सभी किसान लाभार्थी सूची (राज्यवार) में अपना नाम जांच सकते हैं कि वे इसके लिए पात्र हैं या नहीं। 10वीं किस्त की स्थिति अब चेक की जा सकती है।

••••••••••••


इस योजना से संबंधित आपके मन मे कोई भी सवाल है तो आप निचे कमेंट में जरूर पूछे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने