मुंबई (24 जून 2023): बीजेपी ने आज मुंबई में गोलमेज सम्मेलन का आयोजन किया। यह सम्मेलन मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित किया गया था। इस चर्चा में नितिन गडकरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार मौजूद थे।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
इस मौके पर नितिन गडकरी ने बड़ा ऐलान किया। गडकरी ने बताया कि अगस्त महीने में इथेनॉल से चलने वाली कारें बाजार में आएंगी, जिसमे चार पहिया और दोपहिया वाहन होंगे।
गडकरी ने बताया, दुनिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टोयोटा अगस्त में इथेनॉल (Etnanol) पर चलने वाली कार लॉन्च करने जा रही है। यह कार 100 फीसदी बायोएथेनॉल (bioethanol) से चलेगी और पेट्रोल के मुकाबले ईंधन महज 15 रुपये प्रति लीटर में मिलेगा। इस वाहन से प्रदूषण भी शून्य होने वाला है। स्कूटर और चार पहिया वाहन भी बाजार में आएंगे। Ethanol fuelled car to be launched in August this year.
केंद्र में भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने के लक्ष्य पर आयोजित इस सम्मेलन में श्री गडकरी ने केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। श्री नितिन गडकरी ने कहा, आयुष्मान भारत योजना से 37 करोड़ लोगों को फायदा हुआ है। उज्वला योजना के अंतर्गत 9.6 करोड़ लोगों को गैस कनेक्शन मिला। प्रधानमंत्री जनधन योजना में 49 करोड़ नए बैंक खाते खुले। इस योजना का उद्देश्य सबसे गरीब नागरिक को सम्मान के साथ खड़ा करना है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन से साढ़े तीन करोड़ लोगों को घर दिये गये। योजनाओं और लाभार्थियों की सूची बहुत लंबी है।
श्री गडकरी ने आगे बताया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक नीति में बदलाव किया। आर्थिक नीति में बदलाव से विकास कार्य हो रहे हैं। 9 साल में हमने 50 लाख करोड़ का काम किया है, किसी काम में भ्रष्टाचार नहीं है, किसी पर आरोप नहीं है, पारदर्शी प्रशासन है, इसका कारण है कि हमारी सरकार ने सब कुछ डिजिटल कर दिया। नितिन गडकरी ने बताया कि इससे पारदर्शिता आई और भ्रष्टाचार नहीं हुआ।
इस सम्मेलन के दौरान गडकरी ने कहा, समाजवादी पार्टियों की देश में कोई जगह नहीं है। कम्युनिस्ट पार्टी भी धीरे-धीरे समाप्त हो गई। बीजेपी के लिए तीन चीजें अहम हैं: राष्ट्रवाद, राष्ट्र प्रथम और उस राष्ट्र को चलाने के लिए अच्छी सरकार।