Iran Visa Free Travel: भारतीय पर्यटकों को ईरान का तोहफा; 'इतने' दिन की यात्रा हो गई वीजा फ्री

नई दिल्ली: ईरान (Iran) ने भारतीय टूरिस्ट्स के लिए वीजा फ्री सुविधा देने की घोषणा की है। आज मंगलवार को नई दिल्ली में ईरान की दूतावास द्वारा जारी एक बयान में बताया गया कि यह व्यवस्था 4 फरवरी से लागू कर दी गई है। हालांकि इस वीजा फ्री ट्रैवल (Visa Free Travel) में कुछ शर्तें भी हैं। मसलन, इस वीजा फ्री ट्रैवल में टूरिस्ट सिर्फ 15 दिन ही ईरान में रुक सकेगा। दूसरी बात यह है कि इसका फायदा सिर्फ उन टूरिस्ट्स को मिलेगा जो हवाई मार्ग से ईरान जाएंगे।

Iran announced Visa Free entry to Indians and 28 other nationals, Iran Visa Free Policy, Iran Tourism
ईरान ने भारत समेत 28 देशों के लिए वीजा फ्री पॉलिसी लागू कर दी है

गौरतलब परमाणु परीक्षण बंद न करने की वजह से ईरान पर पश्चिमी देशों ने तमाम तरह की सख्त पाबंदियां लगा रखी हैं। इसका सीधा असर ईरान की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए ईरान ने 28 देशों के टूरिस्ट के लिए वीजा फ्री टूरिज्म (Iran's Visa Free Tourism) का ऐलान दिसंबर 2023 में किया था।

ईरान की फ्री वीजा पॉलिसी

नई दिल्ली में ईरान की एंबैसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि भारतीय पर्यटकों के लिए हम वीजा फ्री पॉलिसी लाए हैं। इसका फायदा सिर्फ वो टूरिस्ट उठा सकेंगे जो एयर ट्रैवल के जरिए ईरान पहुंचेंगे और जिनका मकसद सिर्फ ईरान घूमना होगा। इसके अलावा वो कितने दिन वहां ठहर सकेंगे, इसके लिए भी रूल्स तय किए गए हैं।

वीजा फ्री पॉलिसी के मुताबिक, कोई भी टूरिस्ट ईरान में 15 दिन ही ठहर सकेगा और इस टाइम पीरिएड को बढ़ाया नहीं जा सकेगा। यह वीजा छह महीने में सिर्फ एक बार लिया जा सकेगा। अगर कोई टूरिस्ट 15 दिन से ज्यादा ठहरना चाहता है या 6 महीने में एक से ज्यादा बार ईरान आना चाहता है तो उसे दूसरी कैटेगरीज का वीजा लेना होगा।

सऊदी और ईरान एक राह पर

सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) भी कट्टर इस्लामी नियमों में ढील देकर मुल्क को टूरिज्म हब बनाना चाहते हैं इसके लिए सऊदी में कई तरह के बदलाव देखे जा रहे हैं। हाल ही में वहां 70 साल बाद पहला लिकर स्टोर यानी शराब की दुकान खोली गई थी। हालांकि, शुरुआत में यहां सिर्फ फॉरेन डिप्लोमैट्स ही खरीदारी कर सकेंगे।

दूसरी तरफ, ईरान ने भारत समेत 28 देशों के लिए वीजा फ्री पॉलिसी लागू कर दी है। ईरान के फॉरेन ऑफिस ने नवंबर 2023 में इस तरफ इशारा करते हुए कहा था कि पर्शियन गल्फ में जबरदस्त टूरिस्ट स्कोप है और हम इसका इस्तेमाल जरूर करेंगे। इसके लिए पॉलिसी तैयार की जा रही है।

इन देशों को भी मिलेगी यह सुविधा

भारत के अलावा जापान, ब्राजील, मैक्सिको, पेरू, इंडोनेशिया, सिंगापुर, क्यूबा, ट्यूनीशिया और तंजानिया के लोग ईरान की इस वीजा फ्री ट्रैवल पॉलिसी का फायदा उठा सकेंगे। इस कदम से भारत और ईरान के बीच यात्रा के अवसरों और सांस्कृतिक आदान-प्रदान में वृद्धि होने की उम्मीद है, जो अंतर्राष्ट्रीय मेहमानों के लिए अधिक सुलभ गंतव्य बनने के ईरान के दृष्टिकोण के अनुरूप है।बता दें कि इस साल जनवरी में, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरान की यात्रा की, जिसके दौरान उन्होंने अपने ईरानी समकक्ष होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन के साथ कई द्विपक्षीय और क्षेत्रीय वार्ताएं की थीं ।
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने